स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. जहां सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 150 रन का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इस तरह 6 रन के अंतर से सनराइजर्स को ये शिकस्त मिली. आपीएल सीजन-14 में ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था.

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की बल्लेबाजी

आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल पारी की शुरुआत करने उतरे. कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में 29 रन बनाए. पारी में 4 चौके लगाए. देवदत्त पडिक्कल ने 13 गेंद में 11 रन बनाए. पारी में 2 चौके लगाए. शहबाज अहमद ने 10 गेंद में 14 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और एक बड़े स्कोर तक टीम को पहुंचाया. ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रन की पारी खेली पारी में 5 चौका और 3 सिक्सर लगाए. एबी डिविलियर्स ने 1 रन बनाए और 5 गेंद का सामना किया. वाशिंगटन सुंदर ने 11 गेंद में 8 रन की पारी खेली. पारी में 1 चौका लगाया. डैन क्रिस्टियन ने 2 गेंद में एक रन बनाए, काइले जैमिंसन ने 9 गेंद में 12 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें- ICC ODI Rankings : पाकिस्तान के बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें, तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया. जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए 3 विकेट निकाले. शहबाज नदीम ने 3 ओवर में 36 रन खर्च किए एक विकेट लिया. टी नटराजन ने 4 ओवर में 1 विकेट हासिल किया. राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले.

बल्लेबाजी में फेल हुए सनराइजर्स

सनराइझर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करें, तो रिद्धमान साहा और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करने उतरे. रिद्धिमान साहा 1 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली, मनीष पांड ने 39 गेंद में 38 रन बनाए, जॉनी बेयरस्टो ने 12 रन बनाए 13 गेंद का सामना किया. अब्दुल समद तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, विजय शंकर 3 रन बनाकर आउट हुए. जेसन होल्डल 4 रन ही बना सके, राशिद खान ने 9 गेंद में 18 रन बनाए, इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. सनराइजर्स को 6 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स ने की कमाल गेंदबाजी

आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए दो विकेट निकाले. वाशिंगटन सुंदर ने 2 ओवर में 14 रन खर्च किए. युजवेंन्द्र चहल ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले. डैन क्रिस्टियन ने 1 ओवर में 7 रन खर्च किए. शहबाज अहमद ने 2 ओवर में 7 रन खर्च किए और 3 विकेट निकाले.

Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें