दंतेवाडा. प्रथम चरण के आज मतदान किया जा रहा है. वहीं नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है. मतदान करने के डराने के लिए माओवादियों के द्वारा यह हरकत की गई है. घटना की पुष्टी जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट मतदान केंद्र से दूर किया है. हलांकि ब्लास्ट से कोई हताहत नहीं हुआ है.

बता दें कि नक्सलियों के द्वारा मतदान का पहले बहिष्कार किया जा रहा था. ग्रामीणों को मतदान करने से मना करना फरमान जारी किये थे. वहीं इसकों लेकर कई निर्दोश ग्रामीणों की हत्याएं भी किए थे. प्रथम चरण के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ें सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे है.