रायपुर. यदि आपके बच्चे भी राजधानी के सेंट जेवियर्स में पढ़ते हैं तो सावधान होना पड़ेगा. क्योंकि सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन फ़ीस जमा नहीं होने के नाम पर बच्चों से टॉर्चर करने पर उतारू हो जाते हैं. जी हाँ! आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है.एक 11वीं की छात्रा का फ़ीस अधूरा था जिसके चलते उसे आज अर्धवार्षिक परीक्षा के पहले पेपर में बैठने नहीं दिया गया.

बच्ची के ऊपर प्रताड़ना का यह बुरा खेल स्कूल प्रबंधन ने यहीं ख़त्म नहीं किया बल्कि उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर थाने ले गये. छात्रा की सहेलियां उधर एग्जाम देती रहीं इधर नाबालिग थाने में बैठकर घंटों तक प्रताड़ना का इम्तिहान देती रही. इस मामले की सूचना जैसे ही छात्रा की परिजनों को मिली वे आनन-फानन तेलीबांधा थाना पहुंचे.

छात्रा को थाने से छुड़ाकर परिजन शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी तो अपर कलेक्टर से मिलकर पूरी बात बताई. साथ ही परिजनों ने कलेक्ट्रेट में लिखित शिकायत भी दी. स्कूल प्रबंधन से परिजन काफी नाराज थे. परिजनों ने तेलीबांधा थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अपनी बच्ची से फ़ीस को लेकर पूर्व में भी स्कूल प्रबंधन प्रताड़ित कर चुकी है. जिसकी शिकायत थाने में कई महीने पहले की गई थी मगर इस पुरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है.