रायपुर. भारत के हर कोने में आपको अलग-अलग तरह के आचार खाने को मिल जाएगें. हर घर में आचार खाया जाता है. लोग अपने घरों में अलग-अलग चीजों का आचार तैयार करते हैं. कई लोगों को भोजन बिना अचार के तो अधूरा लगता है. आज हम आपके लिए एक अनोखी अचार रेसिपी लेकर आए हैं. यह आचार टमाटर से बनाया जाता है और इसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है. टमाटर से बने इंस्टेंट आचार को टमाटर उपीनाकेयी या टमाटर ठोक्कू कहते हैं.

बता दें कि इस रेसिपी को टमाटर, सरसों, जीरा, मेथी दाना, नमक, लाल मिर्च पाउडर, से बनाया जाता है. इसे दक्षिण भारत में गोज्जू के नाम से भी जाना जाता है. इसका स्वाद आपके मुंह में पानी ले आएगा. मिनटों में तैयार हो जाने वाली इस रेसिपी को आप कई महीनों तक संभाल कर रख सकते है. यह जल्दी खराब नहीं होती है. तो आइए देखते हैं आप घर पर ही इंस्टेंट टमाटर का आचार कैसे तैयार कर सकते हैं और कैसे अपने भोजन के स्वाद को बेहतरीन बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …

मुख्य सामग्री

  • 2 – टमाटर

मुख्य पकवान के लिए

  • जरूरत के अनुसार चिली पाउडर
  • जरूरत के अनुसार कच्ची मूंगफली
  • जरूरत के अनुसार जीरे के बीज
  • जरूरत के अनुसार नमक
  • जरूरत के अनुसार लहसुन
  • जरूरत के अनुसार सरसों के बीज
  • जरूरत के अनुसार मेथी के बीज
  • 3 छोटी चम्मच चीनी

ये हैं इसे बनाने की विधि

सबसे पहले एक कढ़ाई ले, कढ़ाई को अच्छी तरह से गर्म कर लें. अब इसमें मेथी डालकर कुछ मिनटों तक भून ले. जब मेथी ठंडा हो जाए इसमें सरसों मिला दें. अब इसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर इसका पाउडर तैयार कर ले.

इसे भी पढ़ें – Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन …

एक दूसरा पैन ले, पैन को गर्म करें. इसमें तेल डालें जब तेल गरम हो जाए. इसमें टमाटर के कटे हुए बड़े-बड़े टुकड़े डालें और अच्छी तरह से चम्मच चलाते हुए पका ले.

टमाटर में ऊपर से शक्कर डालें और इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक कि शक्कर अच्छी तरह से पिघल ना जाए. इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक डालें और सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला ले.

इसके बाद इसमें पिसा हुआ सरसों और मेथी का पाउडर डालें ऊपर से लाल मिर्च डाले और चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिला लें. आपका आचार तैयार हो चुका है इसे एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें.