दिल्ली. आज के समय में सभी को कार लेने का शौक होता है. मारुति, हुंडई, टाटा और रेनो जैसे ब्रांड भी किफायती कीमत में अपने कई मॉडल बेचते हैं, जो एक मिडिल क्लास के लिए अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं. ऐसा कारें न सिर्फ अच्छी स्पीड देती हैं, बल्कि बेहतर माइलेज भी प्रोवाइड कराती हैं. ऐसी 5 कारों के बारे में हम आपको बताते हैं, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से कम है.

Maruti Alto 800 की कीमत 3.15 लाख रुपए से लेकर 4.82 लाख रुपए तक है. इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 47 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 31.59 किमी की माइलेज देता है. इसमें 4-5 लोग तक बैठ सकते हैं. साथ ही इसमें 177 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

Maruti Wagon R की कीमत 4.93 लाख रुपए से लेकर 6.45 लाख रुपए तक है. इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 81.8 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही यह कार एक लीटर ईंधन में 32.52 kmpl की माइलेज देता है. यह 5 सीटर कार है.

इसे भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show में पहुंचे सलमान खान; देखें Limitless Fun With Salman Bhai Uncensored 

Maruti Celerio की कीमत 4.99 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक है. इस कार में 5 लोगों को सीटिंग कैपिसिटी है. साथ ही इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसके अलावा 998 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 65.71 एचपी की पावर जनरेट कर सकते है. यह कार 26.68 kmpl की माइलेज मिलती है.

Tata Tiago की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 7 लाख रुपए तक है. इस कार में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 84.48 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 5 सीट्स की कैपिसिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को 23 kmpl तक की माइलेज मिलती है.

इसे भी पढ़ें – सलमान खान ने फैंस से किया अपील, कहा- दूध बर्बाद ना करें … 

Renault KWID की कीमत 4.11 लाख रुपए से लेकर 5.66 लाख रुपए तक है. इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 67 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 5 सीटिंग कैपिसिटी दी गई है. यह 22.3 kmpl तक की माइलेज दी गई है. बताते चलें कि यह सभी जानकारी कार देख वेबसाइट से ली है. कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भी हो सकती हैं.