अक्सर प्रेग्नेंसी या वजन कम करने बाद बॉडी में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें से एक Stretch Marks भी होता है, जिसका आना काफी कॉमन होता है, लेकिन इन निशानों को चाहकर भी हटा पाना आसान काम नहीं होता है. कई महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह का क्रीम लगाती हैं, कई उपाय करती हैं लेकिन सब बेअसर होता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं, जानिए कैसे.

एलोवेरा से स्ट्रेच मार्क्स की छुट्टी

एरोवेरा उन सभी समस्याओं में कारगर है, जो स्किन से जुड़ी हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. अगर आप रोजाना एलोवेरा को Stretch Marks पर लगाते हैं, तो इसका असर जल्द ही देखने को मिल सकता है और कुछ दिन में ही निशान गायब हो सकते हैं. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

खीरा और नींबू का रस

खीरा और नींबू का रस आयुर्वेदिक गुणों वाला होता है. इससे कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. स्ट्रेच मार्क्स पर भी ये दोनों असरदार होते हैं, दोनों को बराबर भाग में लेकर मिलाएं और Stretch Marks पर लगा लें. हर दिन 10 से 15 मिनट लगाने के बाद धोने से कुछ ही दिन में निशान कम हो सकते हैं.

नारियल और बादाम तेल

स्ट्रेच मार्क्स के निशाना काफी भद्दे लगते हैं. ऐसे में इन्हें हटाने के लिए आप नारियल और बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. दोनों को एक बराबर मात्रा में मिलाकर Stretch Marks पर लगाने से कुछ दिन के अंदर ही निशान गायब हो सकते हैं. Read More – Adipurush New Poster : सीता नवमी पर मेकर्स ने शेयर किया माता जानकी का अवतार, Kriti Sanon की आंखों में दिख रही मां सीता की पीड़ा …

अंडा और विटामिन E कैप्सूल

स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में अंडा और विटामिन E कैप्सूल का मिश्रण भी काफी फायदेमंद होता हैत अंडे के सफेद भाग को विटामिन E कैप्सूल के साथ मिलाकर Stretch Marks पर लगाने से निशान कम हो जाते हैं.