कवर्धा। सीएम के गृह जिले कवर्धा में बहुचर्चित दवा खरीदी घोटाले के बाद स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा सामने आया है कवर्धा के बहुउद्देश्यीय पर्यवेक्षक के पदोन्नति में भारी गड़बड़ी और आरक्षण नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है.. यहां वरिष्ठता क्रम के साथ छेड़छाड़ कर अपने चहेतों को पदोन्नति दे दी गई.. कवर्धा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हमेशा अपने नित नए कारनामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं..
ताजा मामला 24 अगस्त का है, जब पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पदोन्नति आदेश जारी किया गया..इस आदेश के तहत जो पदोन्नति सूची जारी की गई है, उसमें ना ही वरिष्ठता क्रम का पालन किया गया है और ना ही आरक्षण नियमों का..

इससे पहले दिनांक 26 नवंबर 2012 क्रमांक ए एस 2/2003/1-3 में जारी पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए 12% व अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण है..इस आदेश की अवहेलना इनके आदेश में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है..

इनके द्वारा जारी 32 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए पदोन्नति आदेश जारी किया गया है..आरक्षण रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति के 4 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 10 पद और अनारक्षित के लिए 18 पद होना चाहिए…लेकिन इनके द्वारा जारी किए गए पदोन्नति लिस्ट में अनारक्षित महिला के 11 पद, अनारक्षित पुरुष के 5 पद, अनुसूचित जाति के 4 पद और अनुसूचित जनजाति के 12 पद पर पदोन्नति किया गया है ..सूची में जहां अनारक्षित वर्ग के महिलाओं को ज्यादा तवज्जो दी गई है, वहीं अनुसूचित जाति वर्ग में महिलाओं को जगह ही नहीं दी गई.. इससे ज्ञात होता है कि इनके द्वारा अपने चेहेते लोगों को पात्रता का लाभ देने के लिए नियम को ताक में रखकर पदोन्नति लिस्ट जारी किया गया है..
इससे पहले कवर्धा में ये भी घोटाले हुए. पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें⇓
यही भी पढ़ें स्वास्थ्य विभाग में एक और घोटाला, दवा सप्लायर से खरीदे कम्पयूटर, एसी, फ्रीज और कुर्सियां भी
वरिष्ठता सूची में क्रमांक 5 के  सीडी कोर्राने, क्रमांक 6 के राजेश सोनी, क्रमांक 7 के सुरेंद्र देवांगन, क्रमांक 8 के कांशी राम सिन्हा, क्रमांक 9 के प्रशांत स्टीफन, क्रमांक 10 के सुनील विश्नोई,क्रमांक 11 के डाली राम पारधी के अच्छे सर्विस रिकॉर्ड होने के बावजूद इनकी अनदेखी कर चहेतो को लाभ देने सूची जारी की गई और योग्य व हकदार को छोड़ दिया गया… पदोन्नति सूची के गड़बड़ी की पोल खुलने के डर से सीडी कोर्राने को लिस्ट जारी होने के ही दिन कार्य मुक्त करना कई सवाल खड़े करता है…
कवर्धा दवा घोटाले पर लीपापोती की यह खबर भी पढ़ें. पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें⇓
यह भी पढ़ें कवर्धा के चर्चित दवा खरीदी घोटाले में लीपापोती का खेल जारी
पदोन्नति सूची जारी होने के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश है..कई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य संचालनालय में सीएमएचओ के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है, वहीं कुछ लोग न्यायालय की शरण में भी जा सकते हैं..
 इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने सीएमएचओ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होनें फोन रिसीव नहीं किया.⁠⁠⁠