कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 में पहुंची लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी (Imarti Devi) को देखकर जनता घरों से बाहर निकल आई. जब बात वार्ड के विकासकार्यों की आई, तो पार्षद कपिल चौहान (Councilor Kapil Chauhan) के वार्ड में होने वाले विकास कार्यों को लेकर इमरती देवी से जुबानी जंग छिड़ गई. जनता ने भी कह दिया कि आपने काम कराया होता, तो कभी चुनाव नहीं हारती.

वार्ड के पार्षद कपिल चौहान ने इमरती देवी से कहा कि मेरे द्वारा वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार आवेदन दिए गए हैं. इसके बाद भी वार्ड में कोई कार्य नहीं हुआ है. जिसके बाद इमरती देवी ने कहा है कि आप विकास कार्यों को लेकर मेरे पास आते तो अवश्य रूप से हो जाते.

होटल में रंग रेलियां मनाते पकड़ाए 3 कपल्स: पुलिस की छापेमारी में नाबालिग लड़कियों के साथ नग्न अवस्था में मिले युवक, देखें VIDEO

इसी बात को लेकर वार्ड के पार्षद कपिल चौहान ने कहा है कि आप कौन हैं. मैं आपके पास क्यों आता. मैं तो अध्यक्ष के पास जाऊंगा. ऐसी बात सुनकर इमरती देवी नाराज हो गई और कहा कि ठीक है अब तुम काम करा लेना काम.

एमपी कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर मंथन: जिला प्रभारियों ने कमलनाथ को सौंपी अपनी जिले की रिपोर्ट, PCC चीफ हारी हुई सीटों का करेंगे दौरा

इमरती देवी ने उपस्थित जनता से कहा है कि ना तो मैं विधायक हूं ना तों में मंत्री हूं. आपने तो मुझे हराया है. मैं आपके काम कैसे करूं. उन्होंने मुझे तो एक भी वोट आपके वार्ड से नहीं मिला. आप मुझे जितवा देते तो आपके सभी विकास कार्य होते. इसी बात को लेकर जनता ने कहा है कि आप कार्य करते तो जीत जाते. यदि फिर भी नहीं करोगे तो फिर ऐसी स्थिति बनेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus