प्रतीक चौहान, रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद स्टेट जीएसटी की टीम ने सोमवार दोपहर सन शाइन केटरर्स के यहां छापा मारा था. टीम रात 10:30 बजे तक स्टेशन में जीएसटी चोरी खंगाल रही थी. अब खुलासा हुआ है कि विभाग ने यहां से एक बड़ी जीएसटी चोरी का खुलासा कर सकती है.

लल्लूराम डॉट कॉम की खबर में हमने ये पहले ही बता दिया था कि उक्त कंपनी का जीएसटी नंबर 2017 से बंद है. विभाग की जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि सन शाइन केटरर्स ने पिछले 7 साल से कोई भी जीएसटी जमा नहीं किया है. यानी वो लगातार जीएसटी की चोरी कर रही है. जीएसटी की टीम ने स्टॉल ए4 के पीछे बने ऑफिस से तमाम दस्तावेज सील किए है. जिसमें बिक्री की पूरी जानकारी मौजूद है.

रात 10:22 बजे कार्रवाई कर बाहर निकलती जीएसटी की पूरी टीम

सूत्रों सन शाइन केटरर्स करीब 7 लाख रूपए की लाइसेंस फीस जमा करता है. इसके अलावा वेंडरों को 15 प्रतिशत का कमीशन, हालांकि ये घटाकर पिछले कुछ दिनों से 10 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा रेलवे के बिजली का बिल और अन्य खर्चे.

जीएसटी अधिकारी वहां से जब्त किए गए दस्तावेज और अन्य सामान जांच के बाद ये पता लगाने में लगी हुई है कि उनकी कुल बिक्री कितनी हुई. जिसके आधार पर जीएसटी चोरी का खुलासा होगा.

लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से पता चला है कि सन शाइन केटरर्स की कुल बिक्री रोजाना लाखों में है. यदि न्यूनतम जीएसटी चोरी भी लाइसेंस फीस के आधार पर निकाली जाए तो वो जुर्माने के बाद 1 करोड़ से अधिक की हो सकती है. क्योंकि जीएसटी चोरी पर उतना ही जुर्माना लगाती है. यानी 50 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी गई तो उसे जुर्माने के बाद 1 करोड़ रुपए टैक्स भरना होगा और इस हिसाब से 50 लाख से 1 करोड़ से अधिक के जीएसटी चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है.