लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election): आपको इमरान मसूद (Imran Masood) नाम तो याद होगा न। हां.. वहीं इमरान मसूद, जिसने पीएम मोदी (PM Modi) को ‘बोटी-बोटी’ काटने की धमकी दी थी। मसूद एक बार फिर से अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। पीएम के लिए ‘बोटी-बोटी’ कमेंट करने वाले इमरान मसूद ने अपने सुर बदलते हुए पीएम के लिए ‘बोटी-बोटी’ कमेंट करने वाले इमरान मसूद ने अपने सुर बदलते हुए कहा है कि- ‘यह देश राम का है’। वह ‘रोजी-रोटी का चुनाव’ लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। इस समय देश भूख और बेरोजगारी का सामना कर रहा है।

पतंजलि केस: बाबा रामदेव को भुगतना होगा नतीजा, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

मसूद ने कहा कि यह देश राम का है और राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में और हनुमान जी के सीने में। उन्होंने कहा कि जब हम नौजवानों की बात करते हैं तो वे पाकिस्तान की बात करते हैं। जब हम किसान की बात करते हैं तो वे ईरान की बात करते हैं. आप हिंदुस्तान की बात क्यों नहीं करते?

हाईकोर्ट ने दिया ममता दीदी को झटका, संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अपराध की सीबीआई करेगी जांच…

बीएसपी पर लगाया आरोप
मसूद ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर बीजेपी के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में दलित समुदाय उनका समर्थन करेगा और राजपूतों का एक वर्ग भी भगवा पार्टी से नाराज है. मसूद 2014 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने मोदी के लिए ‘बोटी-बोटी’ टिप्पणी का इस्तेमाल किया था. हालांकि अब वह राम धुन गा रहे हैं.

बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर सीट से 2014, 2017, 2019 और 2022 में भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बार उनका मुकाबला अपने धुर विरोधी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल से हैं। वहीं सहारनपुर लोकसभा सीट करीबी मुकाबलों के लिए जानी जाती है। 2014 में बीजेपी के लखनपाल ने यहां जीत हासिल की थी। वहीं 2019 में एसपी और आरएलडी के समर्थन से बीएसपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

BREAKING NEWS: संदेशखाली केस की होगी CBI जांच

क्या कहा था मसूद ने?

साल 2014 में मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है। यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। मैं एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा दूंगा, ताकि वह किसी से भी न डरे। हम अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जाएंगे।