शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं. कभी वे चालान के नाम पर मारपीट करते हैं, तो कहीं गरीब सब्जी वालों को परेशान करते हुए दिखाई देते हैं. बुधवार को राजधानी में हाथ ठेले वाले की सब्जी निगमकर्मियों ने सड़क पर फेंक दी. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और लोगों की भीड़ लग गई.

कोरोना की दोहरी मार अगर किसी को लगी है तो डेली कमाने खाने वाले और निम्न मध्यमवर्गीय लोग हैं। इस आपदा में जहां लोग कोरोना कर्फ्यू और लॉक डाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में गरीब सब्जीवाले ही हैं जो इस भीषण गर्मी में घर-घर सब्जियां पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक गरीब सब्जी वाले पर निगम कर्मियों ने अपनी दबंगई दिखाई।

गरीब सब्जी वाला नगर निगम कर्मचारियों से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ता रहा, लेकिन इनकी गुंडागर्दी थमी नहीं। निगम कर्मियों ने सब्जी वाले की सारी सब्जियां सड़क पर फेंक दी और उसके ठेले को जब्त कर लिया।

इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- PM मोदी और शिवराज पर चलना चाहिए हत्या का केस

गौरतलब है कि बीते साल भी राजधानी में मास्क चेकिंग के नाम पर बाइक सवार एक युवक से नगर निगम की टीम ने बदसलूकी की थी. युवक को कॉलर से पकड़कर बाइक से खींचते हुए उतार दिया था.

इसे भी पढ़ें ः आफत की बारिश : आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े मजदूर की मौत