शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने का मामला सामने आया है, जिसमें परेशान करने वाले मनचले को सायबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था. हालांकि आरोपी छात्रा का परिचित ही निकला और वह फर्जी फेसबुक पर जुड़े मित्रो को छात्रा का मोबाइल नंबर बाटता था.

इसे भी पढ़ें ः गाय सहित 10 गौवंशो की हुई मौत, गोशाला संचालक की लापरवाही आई सामने

बता दें कि भोपाल सायबर क्राइम ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि  एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे परेशान कर रहा था. इतना ही नही आरोपी फर्जी फेसबुक पर जुड़े मित्रों को छात्रा का मोबाइल नंबर भी बाटता था. जिसके चलते छात्रा के पास करीब 100 मोबाइल नंबरों कॉल भी आए.

इसे भी पढ़ें ः 7 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का 4 दिनों से प्रदर्शन जारी, गणेशजी को सौंपा ज्ञापन

मामले में एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी अमित जिला विदिशा का रहने वाला है. वह छात्रा का परिचित है. आरोपी ने अपने सहकर्मी के दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी सिम कार्ड लेकर उस मोबाइल नंबर से छात्रा के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसका मोबाइल नंबर अज्ञात लडकों को देता था. जिसके बाद आरोपी छात्रा को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर बोलता था कि मुझसे अश्लील बाते करो, ऐसा न करने पर वह छात्रा को बदनाम कर देने की धमकी देता था, साथ ही मिलने के लिए दबाव बनाता था.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टरो को अब हॉस्टल खाली करने और बॉण्ड की राशि जमा करने का नोटिस

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें