गरियाबंद. लोगों को अपना शिकार बनाने ठग नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं. अब खुद को अफसर बताकर लोगों से ठगी का मामला सामने आ रहा है. हाल ही में धमतरी जिले में ठग ने खुद को कलेक्टर बताकर सरपंच-सचिव से पैसे वसूले थे. वहीं अब गरियाबंद जिले में भी निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ ऑनलाइन ठगी करने वालों के निशाने पर आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें – CG में ठगी का अनोखा मामला : फोन पर खुद को कलेक्टर बताकर सरपंच-सचिव से ऐंठे पैसे, कामकाज में गड़बड़ी की बात कहकर मांगी रकम

एसडीएम अर्पिता पाठक ने लेटर जारी कर फ्रॉड नंबरों का जिक्र कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. दरअसल कुछ दिनों से ठगों ने खुद को केंद्र का निर्वाचन अधिकारी बताकर बीएलओ को काॅल कर रहे हैं और उनसे मतदान केंद्र का ब्यौरा भी मांग रहे हैं.

ठगों ने बीएओ से विस्तृत रिपोर्ट का हवाला देकर एक एप डाउनलोड करने की बात भी कही है. ठगी के शिकार होने से पहले कर्मियो को आभास हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. इस पर जिले के एमडीएम अर्पिता पाठक ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है.

इसे भी पढ़ें – CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…