सुनील शर्मा,भिंड। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों और अधिकारियों की बैठक ली। इस मीटिंग में मंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी। अस्पताल में बेड की बढ़ोतरी की गलत जानकारी देने पर प्रभारी मंत्री ने CMHO डॉ. अजीत मिश्रा को मीटिंग के ही दौरान जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर को भी स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण मंत्री की फटकार मिली। प्रभार संभालने के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरूवार को पहली बार भिंड पहुँचे थे।

इसे भी पढ़ें : विदिशा हादसा : कांग्रेस ने रेस्क्यू की टाइमिंग पर उठाए सवाल, प्रशासन पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की, कहा- बच सकती थी जानें अगर…

क्या है मामला

प्रभारी मंत्री ने कोविड को लेकर अधिकारियों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी थी। CMHO ने अस्पताल में बेड की संख्या में इजाफ़े को लेकर गलत जानकारी दे दी। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल को 300 से 600 बेड का बना दिया है। इसी तरह लहार में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड, अटेर और गोहद में भी 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड कर दिया गया है। इस बात पर आपत्ति जताते हुए गोहद विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि गोहद में अब तक अस्पताल 30 बेड का है। घोषणा हुई थी, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ है। जिस पर पर्दा डालते हुए CMHO ने कहा कि इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहीं पर उनका झूठ पकड़ा गया।

इस बात पर विधायक ने कहा टेंडर के लिए तो अभी यह जगह चिन्हित ही नहीं है तो टेंडर प्रक्रिया का काम कैसे चल सकता है। यह बताते हुए उन्होने आगे कहा कि गलत जानकारी न दें।

इसे भी पढ़ें :  विदिशा हादसा : प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बनी हादसे की वजह, 4 की मौत 11 से ज्यादा लापता

विधायक की टिप्पणी पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ से जवाब मांगा तो उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं था। वहीं भिंड कलेक्टर से भी प्रभारी मंत्री ने इस सम्बंध में जानकारी माँगी तो दोनो ही अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था, जिस पर प्रभारी मंत्री राजपूत ने CMHO और भिंड कलेक्टर को गलत जानकारी देने पर सबके सामने फटकार लगायी और इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है।

इसे भी पढ़ें : MP में नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और CM शिवराज वर्चुअली हुए शामिल