हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे नकबजन गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल 15 लाख के सोने चांदी के चोरी किए आभूषण जब्त किए हैं. सभी बदमाश नशे के आदी हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का कहर, खंडवा में मिले इतने मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मामला शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरटीओ रोड स्थित आरके पेट्रोल पम्प को कुछ बदमाश लूटने की योजना बना रहे हैं. सबचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दो टीम बनाकर कर मौके पर दबिश दी और 4 बदमाशों रोहित भालसे, तरुण, रोहित चौकसे और कान्हा उर्फ आकाश को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर इनका एक साथी नवल मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती करने के लिए लाए गए हथियार चाकू, तलवार एवं दो बाइक जब्त की है.

इसे भी पढ़ें ः MP में फिर बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में मिले इतने मरीज तो कलेक्टर ने मास्क पहनाना किया अनिवार्य

बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो, आरोपियों ने थाना संयोगितागंज क्षेत्र में 3 दिन पहले एक मकान में नकबजनी कर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना एवं शहर कई स्थानों से मोबाइल फोन लूट की घटना करना स्वीकार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी आभूषण कीमती करीब 15 लाख रुपए और करीब 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार