हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेमी जोड़े ने बंद कमरे में हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. धटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने युवक और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री हुए आग बबूला, बैठक बीच में ही छोड़ चले गए, CM रहे खामोश, यह है मामला
घटना शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर की है. जानकारी के मुताबिक दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वाले दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। जसकी वजह से प्रेमी जोड़े ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल विजय नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. युवक का नाम अजल और युवती का नाम पूजा बताया जा रहा है. युवती ने अपने प्रेमी अजल के ही रूम में हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें ः सेना की फायरिंग रेंज में घुसे युवक की रॉकेट लांचर से मौत, साथियों संग इस वजह से हुआ था दाखिल
जानकारी के मुताबिक युवक अजल खंडवा का रहने वाला है और यहां किराए पर रूम पर लेकर काम करता था. जबकि युवती पास में ही रहती थी. घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत गई. वहीं अजल की हालत नाजुक बनी हुई है. पूरे मामले में विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया. साथ ही जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः निगम मंडलों की नियुक्ति लटकी, नेताओं को और करना होगा इंतजार, मंत्री ने बताया…
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक