हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में महू सैन्य छावनी में बड़ा हादसा हो गया. यहां सैन्य अभ्यास के दौरान प्रबंधित क्षेत्र में एक युवक घुस गया. जिसकी रॉकेट लांचर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना हेमा फायरिंग रेंज की बताई जा रही  है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्यकर्मियों के बाद आशा कार्यकर्ताएं हुई लामबंद, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा

मामला मंगलवार दोपहर का है, गायकवाड़ निवासी 24 वर्षीय बंटी वर्मा अपने साथियों के साथ पीथमपुर रोड स्थित सेना की हेमा फायरिंग रेंज में बम की खोल बीनने गया था. जिस वक्त युवक अपने साथियों के साथ सैन्य रेंज में दाखिल हुआ उस दौरान वहां सेना का अभ्यास चल रहा था. सैन्य अभ्यास के दौरान एक रॉकेट लांचर की चपेट में वह आ गया. उसके साथ मौजूद साथी घटना के बाद उसे अकेला छोड़कर भाग गए. रात 8.30 बजे उसका शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मध्यभारत अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ें ः कोविशील्ड के 10 हजार इंजेक्शन फर्जी अस्पताल के नाम पर मंगाए, कांग्रेस ने कहा- MP में रोज नए-नए माफिया पैदा हो रहे

मृतक के भाई राहुल वर्मा ने बताया कि बंटी को उसके दो साथी हमेशा की तरह मंगलवार को भी प्रतिबंधित फायरिंग क्षेत्र में बम की खोल बिनने ले गए थे, लेकिन उस समय सेना का अभ्यास चल रहा था. लेकिन गोली लगने के बाद उसके साथ घर पर सूचना देने या उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसे घायल अवस्था में ही छोड़कर भाग गए. उसके शरीर पर खून रोकने के लिए जो शर्ट बांधी थी, वह उसके साथी की है. गोली मृतक के कमर के एक ओर से लगी जो चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई. किशनगंज पुलिस ने देर रात को मर्ग कायम कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः ज्योतिरादित्य ने नए सवाल को दिया जन्म, क्या 2023 में शिवराज नहीं होंगे बीजेपी का चेहरा ? सिंधिया होंगे ‘महाराज’!

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें