दिल्ली. कर्नाटक चुनाव को लेकर लोगों की निगाह जहां एक ओर चुनाव परिणाम पर टिकी रही, तो वहीं दूसरी लोग शेयर बाजार पर नजर जमाये रखे थे. लेकिन कर्नाटक में भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद सेंसेक्स में आई गिरावट के चलते इन लोगों को निराशा हाथ लगी है.

चुनाव परिणाम से शेयर बजार में छाई निराशा

कर्नाटक में भाजपा द्वारा बहुमत के आंकड़े से दूर होने और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के सरकार बनाने के लिए साथ आने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर से निराशा छा गई और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों गिरकर बंद हुए.

सेंसेक्स और निफ्टी ने गवाई बढ़त

सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी ने 125 अंकों की सुबह से मिली बढ़त को गंवा दिया. सेंसेक्स 35,550 के नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी 10800 के पास बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 16,068.6 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी

शुरू में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी लौटती दिखी थी. लेकिन कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स में 1.25 फीसदी तक गिरावट आ गई. मिडकैप शेयरों में दबाव आने से मार्केट ने भी अपनी बढ़त गंवा दी. बीएसई का मिडकैप 16131 के स्तर तक कमजोर हुआ. जबकि कारोबार के दौरान इंडेक्स 16334 के स्तर तक मजबूत हुआ था. हालांकि स्मालकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 17663 के स्तर पर है.

 

इन शेयरों में आई तेजी

कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, गेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयरों में 1.28 फीसदी से 2.85 फीसदी तक तेजी दिख रही है।

इन शेयरों मे दिखी गिरावट

वहीं, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंफ्राटेल और आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी से 1.70 फीसदी तक गिरावट है.