यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने महिला को इलाज के लिए अपने निजी अस्पताल बुलाकर 40 हजार रुपए ले लिए. जबकि महिला जिला अस्पताल के ओपीडी से पर्ची लेकर सरकारी डॉक्टर के पास इलाज कराने गई थी, लेकिन डॉक्टर ने वहां इलाज करने की बजाय उसे निजी क्लीनिक बुलाकर इलाज करते हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, 8 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

दरअसल कटनी जिला अस्पताल में लगभग डॉ आरबी सिंह 10 वर्षों से पदस्थ हैं. जिनके पास राधा ठाकुर नाम की एक मरीज कुछ महीने पहले इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचती थीं. उन्होंने जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्ची कटा कर जब वह संबंधित डॉक्टर आरबी सिंह के पास पहुंची और पेट में दर्द होने की बात कही. जिसके बाद डॉक्टर साहब इलाज के लिए महिला को अपनी निजी क्लीनिक बुलाते हैं और कहा कि इलाज वहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः अंधविश्वास की हदें पार, खुद को सही साबित करने के लिए अंगारों पर नंगे पैर चली महिला, देखें VIDEO

इस दौरान महिला डॉक्टर के बताए हुए प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए पहुंची, जहां डॉक्टर ने मरीज का इलाज करके 40 हजार रुपए का बिल थमा दिया. जबकि महिला के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध था, लेकिन उसे यह इलाज जिला अस्पताल में नहीं मिला. डॉक्टर आरबी ने महिला का अपने क्लीनिक में पेट का ऑपरेशन किया. वहीं ऑपरेशन करने के कुछ महीने बाद महिला के पेट में फिर दर्द शुरु हो गया. जिसके बाद महिला डॉ आरबी के पास पहुंची, लेकिन डॉक्टर साहब हाथ खड़े करते हुए कहा कि अब आप का इलाज जिला अस्पताल में ही किया जाएगा. हम यहां पर इलाज नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में सियासत हुई तेज, मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- थाने का घेराव करने वालों पर चलाया जाए देशद्रोह का मामला

डॉक्टर के ऐसा कहने के बाद महिला आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंची. जहां वे फिर से ओपीडी की पर्ची कटा कर भर्ती हो जाती है, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी आज सोमवार तक उस महिला का जिला अस्पताल में इलाज नहीं हुआ, जबकि महिला जिला अस्पताल में एडमिट है. इस मामले में सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया ने कहा कि हम इसकी जांच करते हैं, अगर दोषी होंगे तो उनके ऊपर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब