रायगढ़. विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा जब वे रोड-शो करते हुए शहर में प्रवेश कर रहे थे तो उन्हें पूरे प्रदेश से ज्यादा उत्साह नजर आया. जिस तरह से पूरा शहर सड़क पर उतर आया लोग जिस तरह स्वागत किया ऐसा लग रहा था कि एक मुख्यमंत्री का नहीं महिलाएँ अपने भाई का स्वागत कर रहे थे… मुख्यमंत्री ने कहा कि वे रायगढ़ कई बार आए हैं, कई सभाएं की है लेकिनआज जैसा रायगढ़ कभी नहीं देखा.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य़प्रदेश के समय में रायगढ़ एक उजड़ता हुआ शहर हो गया था. उन्होंने कहा कि 60 सालों में कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और आज विकास खोजने निकले हैं. आज हमारी सरकार 1 रुपए किलो चावल दे रही है. आज इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड के जरिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि मिल रही है. क्या कांग्रेस ने कभी ये योजना चलाई ये पूछते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के मित्रों देख लें ये है विकास.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि विकास खोजने निकले कांग्रेस के मित्रों को हम बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर का वितरण रायगढ़ जिले में हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के मित्र अगर आप आए हो तो ये देखिए ये है विकास.

सीएम रमन सिंह ने सभा में मौजूद लोगों को केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी जानकारी दी और इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

सीएम रमन ने कहा कि 10 हजार पंचायत को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 6 हजार किमी केबल बिछाया जा रहा है. केलो नहर का काम जल्द पूरा होगा और आखिरी गांव तक पानी पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा विकास यात्रा को विश्वास की यात्रा कहता हूं, ये तीर्थ यात्रा है, आपके आशीर्वाद के बिना हमारा संकल्प पूरा नहीं हो सकता.