रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज कांग्रेस विधायक गिरवर जंघेल ने सरकार से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि कितने शौचालय प्रदेश में बनाया गया और कितनी राशि का भुगतान किया गया.
गिरवर जंघेल के सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 717.47 लाख व्यक्तिगत शौचालय और 3.13 लाख सामुदायिक शौचालय के लिए राशि दी गई. उन्होंने कहा कि 98 फीसदी ओडीएफ हो गया है छत्तीसगढ़ और जल्द ही प्रदेश 100 फीसदी खुले में शौच मुक्त हो जाएगा.
विधायक प्रीतम राम ने कहा कि शौचालय निर्माण का दबाव सरकार डाल रही है और इसके लिए राशनकार्ड रोका जा रहा है.
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बोले मंत्री अजय चंद्राकर
वहीं अशोक साहू के एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि जिला अस्पताल के लिए सुविधाओं का मापदंड तय नहीं है. जरूरत के मुताबिक सुविधाएं दी जा रही हैं और इन्हें बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है.