भोपाल। कोरोनकाल मे भी निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली का मामला सोमवार को सदन में गूंजा। विधायकों ने स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने को लेकर सवाल किया और ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की। इसका कई विधायकों ने समर्थन किया।

विधायक के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सदन में अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि फीस के कारण कोई भी स्कूल बच्चों को परीक्षा से वंचित नहीं करेगा। सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा बच्चों को परीक्षा देने से वंचित नहीं रखा जाएगा।