चंडीगढ़, पंजाब। डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम के असली-नकली वाली याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. दरअसल पेरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम असली है या नकली?, इसकी जांच को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. चंडीगढ़, पंचकूला और अंबाला के कुछ श्रद्धालुओं की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की. श्रद्धालुओं ने शक जताया था कि उत्तर प्रदेश के बागपत में आश्रम में पहुंचा राम रहीम नकली है, जिसके हावभाव उनके असली गुरु राम रहीम जैसे नहीं हैं. वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने इसे श्रद्धालुओं को गुमराह करने की साजिश करार दिया है.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला पहला राज्य बना पंजाब, विधानसभा में CM भगवंत मान ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा ‘अपने बेटों को भेजें’

गुरमीत राम रहीम

पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए- हाईकोर्ट

इधर इस याचिका की सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाया. उन्होंने याचिकाकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोई फिल्म नहीं चल रही है. हाईकोर्ट ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए नहीं है. लगता है आपने कोई फिक्शनल मूवी देख ली है. पेरोल पर आया राम रहीम गायब कैसे हो गया? हाईकोर्ट ने यहां तक कहा कि पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्कों में नहीं होने दिया जाएगा नदी प्रदूषण, सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में दिया बयान

याचिकाकर्ताओं ने पिटीशन में ये आरोप लगाए थे

पिटीशन में श्रद्धालुओं ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में डेरा प्रमुख ने वीडियो जारी किया, जिसे उन्होंने गौर से देखा है. इसमें दिखा कि डेरा प्रमुख का कद एक इंच बढ़ गया है. ऊंगलियों की लंबाई और पैरों का साइज भी बढ़ा हुआ है. वीडियो में दिख रहा कि उसके चेहरे और हाथों में मास्किंग थी, जो बदल गई. कुछ दिन पहले उनके कुछ पुराने दोस्त मिले थे, जिन्हें वह पहचान नहीं पाए. इससे साफ है कि वह नकली डेरा प्रमुख है. उन्होंने आरोप लगाया कि नकली राम रहीम के जरिए गद्दी को हड़पने की कोशिश की जा रही है. इधर डेरे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि पिटीशन डालने वाले फॉलोअर नहीं हैं. डेरे के श्रद्धालु तो गुरूजी पर पूरा भरोसा करते हैं. प्रशासन को ये पता लगाना चाहिए कि इन सबके पीछे क्या षडयंत्र है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में सुहाना हुआ मौसम, आज से हफ्तेभर तक लगातार बारिश होने की संभावना, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं