शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर- सरकार प्रदेश में शराबबंदी क्यों नहीं करती, इसका अंदाजा होली के पहले हुई बिक्री के आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. जिले में दो दिन में शराबियों ने पांच करोड़ का शराब गटक लिया.

आम दिनों में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ की शराब बिक्री होती थी. इस हिसाब से दो दिन में तीन करोड़ की शराब पी जाते थे. लेकिन होली में शराबियों ने हदें पार कर दी. दो दिन में ही पांच करोड़ से ज्यादा की शराब डकार दी.

जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन शर्मा ने बताया कि जिले में इस बार दो दिन होली के समय पांच करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. शराब दुकानों में सभी तरह के ब्रांड रखे गए थे. शराब की बिक्री इतनी हुई की स्टॉक ही ख़त्म हो गया था.

आपको बता दें कि शराब की बेहिसाब बिक्री के चलते ही सरकार शराब बंद करके मदिरा प्रेमियों को निराश नहीं करना चाहती, हालांकि पचास प्रतिशत दुकान बंद की गई.