रायपुर. ट्रेन में मच्छर-मक्खी से परेशान होने वाले यात्री एेसी परेशानियों से बचने फ्लाइट में सफर करना पसंद करते है. लेकिन क्यां आप सोच सकते है कि फ्लाइट की बिजनेस क्लास टिकट में आपका स्वागत खटमल करेंगे और वे आपकों काट-काटकर आपका पूरा हाथ सुजा देंगे! एयर इंडिया की एक यात्री ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर फ्लाइट में खटमल होने की शिकायत की है.

एयर इंडिया की अकसर बुरी सेवाओं के लिए आलोचना होती है. कभी लोगों के खाने में कीड़ा निकलता है, तो कभी क्रू सदस्यों के ठीक से पेश ना आने की खबरें आती हैं. इस बार खटमलों के कारण कंपनी सुर्खियों में आई है. सौम्या शेट्टी अमेरिका के न्यूआर्क से मुंबई लौट रही थीं. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास की टिकट बुक कराई थी. उनके साथ तीन बच्चे भी थे. अपने बुरे अनुभव को बताते हुए उन्होंने कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, “बिजनेस क्लास से सफर किया, यह सोच कर कि तीन बच्चों के साथ आसानी होगी. मेरे पूरे शरीर पर खटमल के डंक के दाग हैं और अब तक का मेरा दिन बहुत दर्द में गुजरा है.” यात्री ने एयर इंडिया पर आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें उसी सीट में सोने को कहा गया, “अगली सुबह सीट तब बदली गई जब फ्लाइट लैंड करने वाली थी.”

एक हफ्ते में यह एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट है जिस पर खटमलों की खबर आई है. इससे पहले एक अन्य यात्री प्रवीण तोनसेकर ने ट्वीट किया था कि न्यूयॉर्क से आने वाली फ्लाइट पर उन्हें खटमल मिले. उन्होंने लिखा, “अभी एयर इंडिया 144 की बिजनेस क्लास में यात्रा कर परिवार के साथ न्यूयॉर्क से लौटा हूं. हमारी सभी सीटें खटमलों से भरी हुई थीं. मैंने ट्रेन में तो खटमलों के बारे में सुना था लेकिन अपने महाराजा में और वह भी बिजनेस क्लास में इसका अनुभव कर मैं हैरान हूं.”