
प्रयागराज. महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई और अफसरों की तैनाती की गई है. इसके लिए 20 अफसरों को तैनात किया गया है. जिसमें SDM उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव को जिम्मेदार दी गई है. इसके अलावा SDM उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह प्रयागराज भेजे गए हैं. SDM लखीमपुर कार्तिकेय सिंह की भी प्रयागराज में तैनाती की गई है.

SDM मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह, SDM मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार, SDM संजय सिंह, SDM सुरेंद्र कुमार, SDM अशोक कुमार, SDM शैलेंद्र मिश्रा, SDM कुमार चंद्र बाबू, SDM चंद्रेश कुमार, SDM संजीव शाक्य, SDM आगरा रतन, SDM आशुतोष कुमार, SDM राजेंद्र चंद्र, ADM सतीश कुशवाहा भी प्रयागराज भेजे गए हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रयागराज के ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP प्रशांत कुमार, कहा- पुलिस अधिकारी, सिपाही अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा हैं
इन्हें भी किया गया तैनात
वहीं क्रांतिशेखर सिंह विशेष कार्याधिकारी नोएडा का भी नाम इसमें शामिल है. साथ ही अभिषेक पाठक विशेष कार्यधिकारी, ADM विवेक कुमार मिश्र, ADM योगेंद्र कुमार, आदित्य प्रजापति सचिव, ADM मदन मोहन सिंह, ADM परमानंद झा, ADM शिव नारायण, ADM सुभाष सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर, संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली की भी प्रयागराज में तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें