शहर के प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध एस्ट्रोलाज़र्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी ने लल्लूराम डॉट कॉम को 5 मूलांक के जातकों के लिए वर्ष 2025 का वर्ष फल बताते हुए कहा किसी भी महीने के 5, 14 और 23 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक 5 मूलांक के कहलाते हैं. वे कहते हैं 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिध्तव करने वाला अंक होता है.
हर साल बुध 21 मई से लेकर 23 जून और 21 अगस्त से लेकर 23 सितम्बर के बीच के समय में अपने पूरे प्रभाव में होता है इस साल भी यही समय 5 मूलांक के जातकों के लिए बहुत लाभकारी होने वाला है. 5 मूलांक के जातकों में जिनकी कुंडली में बुध ग्रह बलवान होता है या जिनकी बुध की महादशा चल रही होती है ऐसे जातकों के लिए इस साल व्यापार में बेहद लाभ के योग बन रहे हैं. प्रसिद्ध एस्ट्रोलाज़र्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी 5 मूलांक के जातकों को बताते हैं कि हरा रंग उनके लिए बहुत माकूल रंग है उदाहरण के तौर पर हरी गाड़ी, हरा कपड़ा. हरी चादर, कमरे की हरी दीवारें, बाग़वानी और खेती किसानी का हरा रंग.
5 मूलांक के जातकों का स्वभाव बहुत ही मिलनसार होता है बस हमेशा बौद्धिक होकर सोचने की वजह से इनको स्नायु मंडल की परेशानी होने की आशंका रहती है इसके अवाव नर्वस सिस्टम और मुरछा की भी समस्या हो सकती है इससे बचने के लिए इनको समय पर भोजन, समय पर नींद पूरी करते हुए नियमित दिनचर्या रखने की सलाह दी जाती है. 5 मूलांक के जातकों के साथ ये भी बहुत अच्छी बात होती है कि ये किसी बात का ज़्यादा शोक नहीं मनाते अपनी मीठी जुबान से सबका दिल जीतते हुए ये पुरानी दुःख की बातों को बहुत जल्दी भूल जाते हैं. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन 5 मूलांक के जातकों के लिए नए साल में अच्छे पैग़ाम लेकर आने वाला है शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे इस साल काफी आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक