शिवम् मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में 24 घंटों के भीतर दो कारों से लाखों रुपए की उठाईगिरी की घटना हुई है. पहली उठाईगिरी की वारदात रायपुर के लाभांडी के ऐश्वर्या एम्पायर में खड़ी कार का शीशा तोड़ बैग में रखें 1 लाख 85 हजार रुपए पार हो गया हैं. इस मामले में पीड़ित भरत चंदवानी की शिकायत पर FIR दर्ज कराया है. तो वहीं, दुसरी उठाईगिरी की वारदात उरला स्थित IMI एंब्रेसिव कंपनी में घटी है.

इसे भी पढ़ें – जल्द आ रही है एक्टर श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म, जारी हुआ ट्रेलर …

बता दें कि कंपनी के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर आरोपियों ने 1 लाख 70 हजार रुपए पार किया है. पीड़ित रामकुमार सिंगी की शिकायत पर FIR दर्ज करवाया है. दोनों वारदातों को एक ही गिरोह के अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, फुटेज देखने के बाद पुलिस जांच कर रही है. तमिलनाडु गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – पोछा वाली ने की तिजोरी साफ: नौकरानी और उसके पति ने की शातिराना प्लानिंग, फिर उड़ाए लाखों के जेवरात, जानिए कैसे पकड़े गए ?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे ने कहा कि शहर के तेलीबांधा और उरला इलाके में कड़ी कार से नगदी रकम की चोरी की गई है. खड़ी कारों का शीशा फोड़कर करीबन 3 लाख 50 हजार रुपए नगदी चोरी किया गया है. वारदातें एक ही तरह की है, इसलिए एक ही गिरोह के होने की आशंकाए जताई जा रही है. पुलिस के हाथों सीसीटीवी फुटेज भी है, एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.