रायपुर. राजधानी रायपुर के कई इलाकों में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. शातिर चोरों ने चोरी के लिए शहर की बंद दुकानों के बाद अब सुने मकानों को अपना निशाना बना लिया है. शातिर चोरों का गिरोह बेखौफ तरीके से दिनदहाड़े नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहें है. शहर के आम जनता की मेहनत की कमाई पर बड़े आराम से साथ साफ किया जा रहा है. शहर में बीती कुछ वारदाते शंकर नगर, स्टेशन रोड, मौदहापारा, और न्यू राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में हुई है.

बता दें कि चोरों ने दिनदहाड़े सुने मकान में रखे 2 लाख नगद रुपए को पार कर दिया है. राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. शहर के अतिसुरक्षित रिहायशी कॉम्प्लेक्स अशोका रत्न में चोरों ने दस्तक दिया था. वहीं, चोरों ने दरमियानी रात एक कॉम्प्लेक्स की दीवार फांदकर 2 सायकल उड़ा लिए. ये शातिर चोर अन्य सायकल चोरी के प्रयास में भी थे. CCTV में ये पूरी वारदात कैद हो गई है. यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के साथ हुई 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराया शिकायत…

न्यू राजेंद्र नगर का मामला

हाल ही में शातिर चोरों ने न्यू राजेंद्र नगर के एक सुने मकान में भरी दोपहर दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने मकान के अलमारी में रखें 2 लाख रुपए नगदी से भरे बैग को ही ले उड़े. जिसके बाद पीड़ित परिवार वरयानी परिवार ने पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. नकबजनी की ऐसी वारदात से आशंकाएं है, कि चोरों के शातिर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि सुने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया है. शिकायत मिलते ही अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें – महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए सेहत से जुड़ी ये गलतियां, 40 की उम्र के बाद हो सकता है इस बात का डर …

शंकर नगर के रिहायशी कॉम्प्लेक्स का मामला

शातिर चोरों ने दूसरी वारदात को शहर के अतिसुरक्षित शंकर नगर के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में अंजाम दिया है. अशोका रत्न की दीवार फांदकर चोरों ने 2 महंगी सायकल चोरी करने में सफल हो गए. इतना ही नहीं शातिर चोर अन्य सायकलों पर भी हाथ साफ करने की फिराक पर थे, लेकिन इसी बीच सुरक्षाकर्मी ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. हालांकि चोरों की पूरी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है. कॉम्प्लेक्स के फुटेज पुलिस के हाथ लगे है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.