स्पोर्ट्स डेस्क. IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने 3 मैचों में 2 में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. खास बात यह है कि अंतिम मुकाबले में भारत के 2 धाकड़ बल्लेबाज विराच कोहली और केएल राहुल इस मैच में नहीं खेलेंगे.

बता दें कि, टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. पहले टी-20 में भारत ने 8 विकेट से और दूसरे मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरी बार कोई टी20 मुकाबला खेला जाएगा. यहां हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. लेकिन स्पिनरों को भी यहां मदद मिलती रही है. भारत यहां अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.

टॉस की भूमिका

इस स्टेडियम में टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि यहां पूरे मैच के दौरान एक जैसी ही स्थिति रहती है. बल्लेबाजों को यहां हमेशा मदद मिलती रही है, ऐसे में दूसरे टी20 मैच की तरह ही यहां भी खूब रन देखने को मिल सकते हैं. भारत ने टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर 260/5 इसी मैदान पर बनाया था. श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेले गए इस मैच में कुल 432 रन बने थे, जिसे भारत ने 88 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मैच जनवरी 2020 में खेला गया और यह भी श्रीलंका के खिलाफ ही था. इस मैच में टीम इंडिया ने 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. इसका मतलब यह है कि इस मैदान पर खूब रन बनते हैं.

मैदान में किसका चला जादू

बल्लेबाजों की बात करें तो यह मैदान केएल राहुल को काफी रास आता है. उन्होंने यहां दो मैचों में 67 की औसत और 165.43 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने 274 की स्ट्राइक रेट से 118 रन की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे. गेंदबाजों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सफल रहे हैं. कुलदीप ने दो मैच में पांच, जबकि चहल ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं.