शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी निर्दलीय विधायक सुरेंद्र शेरा को मिली है. जिस पर सियासत शुरू हो गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खंडवा-बुरहानपुर की यात्रा की जिम्मेदारी निर्दलीय विधायक शेरा को दी गई. हे नाथ, यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों! यात्रा का प्रभार अरुण यादव की बजाय निर्दलीय विधायक शेरा को दी गई है. अरुण यादव और सुरेंद्र सिंह शेरा के बीच सियासी पटरी नहीं बैठती है.

मप्र में ऑटो चालकों के लिए नया नियम: 3 से अधिक यात्री बैठाने पर एक हजार जुर्माना, इन नियमों को तोड़ने पर लाइसेंस होगा निरस्त

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार कर कहा कि मैं शुरू से गांधी परिवार से जुड़ा हूं. मेरा परिवार कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ते रहा है. बीजेपी को कुछ कंफ्यूजन है. अरुण यादव से मेरे अच्छे सबंध हैं. मुझे बुरहानपुर की जिम्मेदारी और अरुण यादव को पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. अगली बार चुनाव के लिए कांग्रेस से ही टिकट मांगूंगा.

MP में सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद तनाव: एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि राहुल गांधी का जोर दार स्वागत करेंगे. 24 किलोमीटर लंबा रेड कार्पेट बिछाऊंगा. हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी पर फूल बरसाउंगा. मप्र में भारत जोड़ो यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus