स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है, जहां पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया है, और इसके साथ ही अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल टेस्ट मैच में डेब्यू भी कर लिया है।

टॉस का बॉस

मैच में टॉस का बॉस टीम इंडिया बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं। तो वहीं अफगानिस्तान के कप्तान अशगर स्टैनिकजई हैं।

पहली पारी में टीम इंडिया 

पहली पारी में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 347 रन बना लिए हैं, भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने शानदार शुरुआत दी, और पहले ही विकेट के लिए 168 रन जोड़ दिए। शिखर धवन और मुरली विजय दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली। शिखर धवन ने जहां 96 गेंद में तूफानी 107 रन बनाए, पारी में 19 चौके और 3 सिक्सर भी उड़ाए, वहीं मुरली विजय ने भी 105 रन की शानदार पारी खेली, अपनी इस पारी में मुरली विजय ने 15 चौके और 1 सिक्सर लगाया। इसके बाद लोकेश राहुल ने भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 रन की पारी खेली,  चेतेश्वर पुजारा ने 35 रन बनाए, कप्तान अजिंक्या रहाणे 10 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं लंबे वक्त टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अनलकी रहे और 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पंड्या 10 और आर अश्विन 7 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले दिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी

पहले दिन के खेल में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों में यामीन अहमदजई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले, अहमदजई ने दो बड़े विकेट निकाले, धवन और लोकेश राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया, इसके बाद एक विकेट वफादार ने लिया, जिन्होंने मुरली विजय को आउट किया। राशिद खान को भी एक विकेट मिला,  राशिद ने कप्तान अजिंक्या रहाणे को पवेलियन का रास्ता  दिखाया।  तो वहीं एक विकेट मुजीब उर रहमान ने भी लिया, मुजीब उर ने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले ही दिन के खेल में तेजी के साथ 347 रन बना लिए हैं, लेकिन 6 विकेट भी गंवा दिए हैं, सलामी बल्लेबाजों ने तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन बाद के बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर सके, अब देखना ये है कि दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में और कितने रन जोड़ पाती है।