लखनऊ. भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया.

खिलाड़ियों ने फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया. जहां से टीम इंडिया को हयात होटल और न्यूजीलैंड की टीम को रेनेसां होटल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़े- नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए निर्देश जारी, योगी सरकार ने कक्ष निरीक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड और बैटिंग कोच विक्रम राठौर एयरपोर्ट से सीधे स्टेडियम पहुंचे.. यहां पर दोनों ने पिच का निरीक्षण किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. जिसके मद्देनजर लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

इसे भी पढ़े- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बोले ‘स्वामी’, कहा- BJP ने आदिवासियों का हक मारा

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड मैच को लेकर दर्शकों के लिए UPCA ने गाइड लाइन जारी कर दी है. 29 जनवरी को शाम 7 बजे से से मैच शुरू होगा. इसके लिए शाम 4 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी. इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

ओपी राजभर ने सपा को बताया ड्रामा पार्टी, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर कही ये बात

योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 25 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर