दिल्ली. सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है. जिसके बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की सराहना किया है. सौरव गांगुली ने कहा कि वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं.
भारत ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 113 रनों की जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना लिया है. यह सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत भी थी, जिसे काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक किला माना जाता है. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा.
इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम …
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “टीम इंडिया के लिए शानदार जीत नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं, इस श्रृंखला को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा, नए साल का आनंद लें.”
इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे …
वहीं, 49 वर्षीय सौरव गांगुली तीन दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहां, गुरुवार को उनकी हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है. BCCI अध्यक्ष का आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के एक अस्पताल ले जाया गया. उन्हें इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक