India-Pakistan Conflict: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में भारत से मुंह की खाने के बाद भी बिगड़ैल पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के मसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है। पाकिस्तान सेना के जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Ahmed Sharif Chaudhry) ने कहा है कि अबकी बार जवाब बहुत क्रूरता के साथ देंगे।
अहमद शरीफ चौधरी ने स्काई न्यूज को इंटरव्यू के दौरान सीजफायर के मसले पर कहा कि अगर भारत ने नियम तोड़ा तो उसका जवाब क्रूर होगा। उन्होंने कहा, ”यूएसए जैसे देश जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है। सबसे पहले कश्मीर का मुद्दा हल होना चाहिए, जो कि बंटवारे के बाद से उलझा हुआ है। कश्मीर का मुद्दा उसके लोगों और यूएन के मुताबिक हल होना चाहिए।
अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ”जो भी हमारी सीमा में आकर देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा उसे करारा जवाब दिया जाएगा। यह बहुत ही ज्यादा क्रूर होगा। चौधरी से पहले पाकिस्तान के कई सेना अधिकारी भारत को धमकी दे चुके हैं। पाकिस्तान के नेता भारत को परमाणु बम की धमकी दे चुके हैं।
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इस बीच पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशनंस (आईएसपीआर) जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक