स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय मूल का खिलाड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भारतीय मूल के खिलाड़ी गुरिंदर सिंह संधू का जलवा देखने को मिल रहा है. गुरिंदर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे हैं. गुरिंदर ने पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.

मानवता हुई शर्मसारः पंचायत सचिवों की लापरवाही दिव्यांग पर पड़ी भारी, 10 महीने से पेंशन के लिए चक्कर कटवा रहे अधिकारी

गुरिंदर की ऑस्ट्रेलिया में ये तीसरी हैट्रिक है और बीबीएल में पहली. वह इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक ले चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.

भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्‍डकप विजेता टीम में भी रह चुके हैं शामिल

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुरिंदर की गेंदबाजी के बदौलत सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्कोचर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. गुरिंदर ने अपने दो ओवर की लगातार तीन गेंदों पर हैट्रिक ली.

विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें 

उन्होंने पर्थ स्कोचर्स के कोलिन मुनरो, एरॉन हार्डी और लौरी इवांस को अपना शिकार बनाया. गुरिंदर ने पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुनरो को पवेलियन भेजा. इसके बाद गुरिंदर 14वां ओवर करने आए और पहली गेंद पर हार्डी और दूसरी गेंद पर लौरी को आउट किया. इस तरह उन्होंने दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की.

बस्तर के यश ने की रनों की बौछार: 2 मैचों में लगातार 2 ट्रिपल सेंचुरी जड़ यश ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट जगत में मची खलबली

गुरिंदर बीबीएल में सिडनी टीम के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 4 ओवर फेंके और 22 रन देकर 4 विकेट झटके. गुरिंदर इससे पहले मार्श कप 2018 और 2021 में भी हैट्रिक ले चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुका है ये खिलाड़ी

गुरिंदर संधू के माता-पिता का जन्म पंजाब में हुआ था. संधू ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच भी खेल चुके हैं. जनवरी 2015 में, वह वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे. संधू अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 ही वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए.

इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज, जानिए कब हो रही है क्रिकेट में वापसी