नई दिल्ली. मां और मौसी को प्लेन में बैठाने के लिए एक आरोपी ने गेम खेला. लेकिन अब इस गेम में वह फंस गया है और अब पुलिस उस सख्स को खोज रही है.

 दरअसल एक अज्ञात फोन कॉल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आया और सूचना दी गई कि उसमें बम है. सीआरपीएफ समेत एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने उक्त फ्लाइट को रोकी और उसकी जांच शुरू कर दी. लेकिन जांच में उन्हें बम जैसा कुछ भी नहीं मिला.

बुजुर्ग लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर, हाउस कीपर और गार्ड ने 7 महीने तक 12 साल की मासूम के साथ किया गैंग रेप

इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति के संबंध में जांच शुरू की गई, जिसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि फोन करने वाले व्यक्ति की मौसी और मां उसी फ्लाइट में सफर करने वाली थीस, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने में हो रही देरी के कारण उस आरोपी ने फोन किया और बम होने की सूचना दी, उसे लगा कि ऐसा करने से फ्लाइट रूकेगी और वे अपनी मां और मौसी को उस फ्लाइट में बैठा देंगे.

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के डीसीपी संजय भाटिया ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी कि ये पूरी घटना घटना मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के साथ घटी. आरोपी ने एयरलाइंस को फोन करके बताया था कि उसकी फ्लाइट में बम रखा हुआ है. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंच गई.

पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…

छानबीन में पता चला कि सूचना फर्जी थी. पूरा ड्रामा मुंबई के केशव नामक शख्स ने रचा था. वह प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़ा है. केशव की मौसी और मां को इंडिगो की इसी फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जाना था. हवाई जहाज उड़ने से चंद मिनट पहले संबंधित एयरलाइंस कंट्रोल रूम को बम रखे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर छानबीन में काफी समय लग गया, जिससे हवाई जहाज में बैठ चुके बाकी यात्रियों को भी काफी असुविधा हुई.