हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के अनुभूति विजन सेवा संस्थान (Anubhooti vijan seva sansthaan) में 17 वर्षीय दिव्यांग लड़की के गर्भवती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराया था. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मानसिक विक्षिप्त लड़की के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. भाई ने ही बहन के साथ रेप किया था. 2 माह पहले मानसिक विक्षिप्त 5 महीने की गर्भवति मिली थी. जिसका हाईकोर्ट के आदेश पर गर्भपात करवाया गया था.

दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्था में मानसिक विक्षिप्त नाबालिग लड़की के पेट में 5 माह का गर्भ मिला था. जिसके बाद पुलिस ने 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच इंदौर हाईकोर्ट ने नाबालिका का गर्भपात कराने की अनुमति भी दी थी. जिसके बाद नाबालिका का गर्भपात करवाया गया. पुलिस ने डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए ले भेजे थे. अब 70 से ज्यादा लोगों के बयान के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

अनुभूति विजन सेवा संस्थान इंदौर की बड़ी लापरवाही: संस्था में 4 साल से रह रही नाबालिग हुई 5 माह की गर्भवती, पदाधिकारियों ने एक बार भी नहीं करवाया मेडिकल

डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच अनुभूति विजन सेवा संस्था में सभी बच्चों और संस्था के स्टाफ ड्राइवर से पूछताछ की गई थी.

खबर का असर, मूक बधिर से रेप का मामला: कलेक्टर ने अनुभूति विजन सेवा संस्था के खिलाफ दिए जांच के आदेश, कांग्रेस नेता ने संस्थान पर लगाए लड़की सप्लाई करने के आरोप

इसके साथ ही पीड़िता के परिवार, भाई और अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई. पीड़िता मानसिक विक्षिप्त होने के कारण आरोपी की पहचान नहीं बता पा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने डीएनए करवाया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है.

सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ ने बताया कि डेढ महीने जांच के बाद 11 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए थे. डीएनए सैंपल में लड़की के सगे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने संस्थान समेत परिवार के 70 लोगों के बयान लिए थे. संस्थान में दिव्यांग बच्चियों के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट के साथ बयान कर बरीकी से पूरे मामले की जांच की गई. अब डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus