हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली बहना सेना (Ladli Behna Sena) बनाई जाएगी। जिसकी शुरुआत शिवराज सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के विधानसभा क्षेत्र महू (Mhow, Indore) से हो चुकी है। इस सेना में 21 महिला सदस्यों की टोली रहेगी। महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए लाठी और तलवार चलाना सिखाया जाएगा। लाडली बहना सेना लव जिहाद (Love Jihad) को भी रोकेंगी।

मंत्री उषा ठाकुर ने घोषणा की है कि महू की सभी 78 पंचायत में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत पर 21 महिलाओं की टोली रहेगी। इन्हें आत्मरक्षा के लिए लाठी और तलवार चलाना भी सिखाया जाएगा। लाडली बहना सेना सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियानों को आगे बढ़ाएंगी। गांव-गांव में पेड़ पौधे लगाना, मंदिरों में भजन मंडली बनना, नशा मुक्ती अभियान चलाने के साथ ही लव जिहाद को भी रोकने का काम करेंगी।

सिंधिया समर्थक की घर वापसी: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, कहा- कांग्रेस मेरी जननी

संस्कृति मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ही लाडली बहना सेना का सुझाव दिया था। जिसकी महू से शुरुआत की जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण में ये बड़ा कदम है। लाडली बहना सेना के लिए हितग्राही महिलाओं का ही स्वेच्छा से चयन किया जाएगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी एमपी आ रहे हैं, सभी कार्यकर्ता पलक पावड़े बिछाकर स्वागत के लिए तैयार, कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर कही यह बात

इंदौर में लाडली बहना सेना का गठन

प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए लाडली बहना सेना का गठन इंदौर में किया जा रहा है। वर्तमान में जितनी भी महिला पुलिस अधिकारी डीसीपी से लेकर महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर वाट्सअप ग्रुप बनाये जा रहे है। इस ग्रुप में वार्ड की महिला और थाने में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी को व्हाट्सएप ग्रुप में लाडली बहना सेना से जोड़ा जाएगा, जिससे वो अपनी समस्या बता सकेंगी।

पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो कैंसिल: इस वजह से लिया गया फैसला, अब इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाये जाएंगे। साथ इंदौर में सेना टू ड्रग्स के नाम से पुलिस द्वारा कैंपेन भी लॉन्च होने वाला है। सेना को हर वार्ड में जोड़ने के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को भी उजागर कर सकेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus