हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में ठगों को पकड़ने वाली पुलिस विभाग (Police department) के साथ महाठगी की वारदात हो गई। ऐसा ही एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है। सालों से पुलिस विभाग में कैलाश के नाम से नौकरी करने वाला निकला उसका हमशक्ल भाई (lookalike brother) हीरालाल। हीरालाल की मृत्यु के क्रियाकर्म (funeral rites) में इसकी पोल खुली। मृत्यु शोक उठावना के कार्यक्रम के तस्वीर मृत हीरालाल की और नाम जीवित कैलाश का था।

Read More:- छिंदवाड़ा में सब गड़बड़: ‘मोहन’ के बयान पर ‘नाथ’ का पलटवार; कमलनाथ ने कहा- Chhindwara की अस्मिता के साथ खिलवाड़, CM मांगे माफी

सामान्य दशा में हुई मौत में हीरालाल को पुलिस की वर्दी पहना, कैलाश बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पुलिस विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति पाने का षड्यंत्र रचा था। पीड़ित कैलाश के द्वारा अपने वकील के माध्यम से की गई डिमांड ऑफ जस्टिस की शिकायत याचिका पर पुलिस कमिश्नर इन्दौर ने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए है। जानकारी पीड़ित कैलाश के वकीलगण कृष्ण कुमार कुन्हारे, डॉ रूपाली राठौर और ईश्वर कुमार प्रजापति ने दी।

Read More:- राजनीति का खेल भी गजबः PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले पूर्व विधायक BJP में शामिल, पुराना वीडियो वायरल


Read More:- कांग्रेस को झटके पर झटकाः एक पूर्व सांसद, दो पूर्व विधायक और बसपा का स्टार प्रचारक समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H