हेमंत शर्मा,इंदौर। देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में नेचरिंग नेबरहूड चैलेंज में इंदौर का चयन हुआ है. इंदौर स्मार्ट सिटी में बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस-पड़ोस बनाने और सुरक्षित माहौल के लिए बेहतर है. इंदौर कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश की स्मार्ट सिटी में शिशु, बच्चा, देखभाल करने वाले के अनूकुल माहौल के लिए देश की 25 स्मार्ट सिटी का आयोजन हुआ. नेचरिंग नेबरहुड प्रतियोगिता में देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में इंदौर स्मार्ट सिटी चयनित हुआ है.

आधी रात को सड़क पर उतरे CM-HM: शिवराज ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कहा- व्यवस्था ठीक, लेकिन और सुधार की जरूरत

आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी इंदौर कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी में मेरे सपनों का शहर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया है. यह आयोजन डब्ल्यू आर आई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है. यह चौलेंज 3 वर्ष के लिए था. जिसका लक्ष्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस पड़ोस बनाने में सहयोग देना है. सार्वजनिक स्थान परिवहन-सेवाओं और पहुंच में अड़ोस पड़ोस के स्तर पर वह बदलाव लाएंगे. जिन से छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को संभव बनाया जा सके.

सचिव की बदतमीजी का VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे छात्रों से निज सचिव ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने की दी धमकी

नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता के तहत इंदौर में केंद्रीय समूह चर्चा का आयोजन शहर के विभिन स्थानों पर किया गया. जिसमें शिशुओं और बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता और देखभाल कर्ताओं के लिए काउंसलिंग सेशन, हर घर एक पेड़ अभियान अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लिया गया. जिन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए. इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों से समस्या और सुझाव लिए गए. उस अनुसार निगम द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास भी किए गए.

मप्र में कोरोना: इंदौर में 2106, भोपाल में 1339 और जबलपुर में मिले 453 संक्रमित, 2 मरीज की हुई मौत, देखिए बाकी जिलों का हाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus