दिल्ली. इन दिनों हैकर्स की करतूत काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है. हैकर्स आए दिन किसी न किसी का कोई सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लेते हैं. हाल ही में हैकर्स ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट बुधवार सुबह कर लिया है. जिसके बाद हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर Elon Musk रख दिया था. इसके साथ ही प्रोफाइल फोटो भी बदलकर उसमें मछली की तस्वीर लगा दी थी.

बता दें कि नाम और प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ-साथ इस अकाउंट से कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ समय में किए गए थे. लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की चपेट Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne Khan, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी … 

ये हैकर्स वही हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया था. क्योंकि इसपर भी ठीक वैसा ही कंटेंट देखा जा रहा है जो तब देखा गया था. इससे पहले ICWA, IMA आदि का ट्विटर अकाउंटभी हैक हुआ था.

इसे भी पढ़ें – 53 साल की हुई Anu Agarwal : एक एक्सीडेंट ने बदल दी पूरी जिंदगी, खुद के सफर पर लिखी किताब … 

सूत्र बताते हैं कि पासवर्ड से समझौता हुआ है या फिर हैकिंग से जुड़े किसी लिंक पर क्लिक हुआ है. ऐसा उस अकाउंट को हैंडल करने वाले किसी शख्स द्वारा किया गया हो सकता है. बाद में CERT यानी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने अकाउंट को रिस्टोर कर लिया. ठीक होने की जानकारी आईटी मंत्रालय के अकाउंट से दी गई.