शिवम मिश्रा, रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने महिला कर्मचारियों का सम्मान किया है. इस आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य किरण गजपाल शामिल हुई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आइके गोहिल ने की. इस आयोजन शुरुआत अतिथियों के सम्मान के साथ किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए दर्जनभर से अधिक महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया. साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से शशक्त करने और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जागरूक किया.

इस दौरान मुख्य अतिथि किरण गजपाल ने कहा कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का मनोबल और बढाना है. हमारे समाज की महिलाएं किस तरीके से आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें, आत्मरक्षा कर सकें. इसके लिए जागरूक किया गया है. आज हमारा देश कई क्षेत्रों में महिलाओं के कार्य से भी जाना जाता है.

राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया है. हम आभारी हैं, गजपाल मैडम के, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य करते हुए महिलाओं को जागरुक किया है.

इस कार्यक्रम में हमने संकल्प लिया कि सिर्फ एक दिन ही नहीं, बल्कि सालभर एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण का कार्य कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.