स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 में संडे को सुपर संडे रहा और पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुपर खेल दिखाते हुए आरसीबी को 69 रन के बड़े अंतर से हराया, आरसीबी की आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये लगातार चार जीत के बाद पहली हार है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 192 रन टारगेट सेट किया जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी।

चेन्नई सुपरकिंग्स का सुपर खेल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए, चेन्नई की ओर से रितुराज गायकवाड़ ने 25 गेंद में 33 रन की पारी खेली, पारी में 4 चौका और एक सिक्सर लगाया, फाफ डुप्लेसिस ने 41 गेंद में 50 रन बनाए, पारी में 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, सुरेश रैना ने भी 18 गेंद में 24 रन बनाए, पारी में एक चौका और 3 सिक्सर लगाए, अंबाती रायुडू भी 7 गेंद में 14 रन ही बना सके, पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया, हलांकि इसके बाद असली शो दिखाया रविंन्द्र जडेजा ने, जडेजा ने 28 गेंद में ही नाबाद 62 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में जडेजा ने 4 चौका और 5 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं मैच में हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में तो 37 रन बटोरकर इतिहास भी बना दिया। एम एस धोनी 3 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

आरसीबी की गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल पटेल ने अपने आखिरी ओवर में जरूर 37 रन लुटाए जिसके चलते महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 51 रन  खर्च किए लेकिन 3 विकेट भी हासिल किया, युजवेंन्द्र चहल ने एक विकेट  हासिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की बल्लेबाजी

192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने शुरुआत तो बड़ी अच्छी की थी लेकिन अंत बेहतर नहीं कर सके, देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर से तूफानी  पारी खेल रहे थे और टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन इस मैच में अपनी इस छोटी सी तूफानी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके, कप्तान  विराट कोहली ने 7 गेंद में 8 रन बनाए, पारी में एक चौका लगाया, देवदत्त पडिक्कल ने 15 गेंद में ही 34 रन बनाए पारी में 4 चौका और 2 सिक्सर लगाया, वाशिंगटन सुंदर ने 11 गेंद में 7 रन बनाए, ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद में 22 रन बनाए, एबी डिविलियर्स भी 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए, इसके अलावा डैन क्रिस्टियन  ने 4 रन बनाए, इस तरह से आरसीबी की बल्लेबाजी तेज  शुरुआत के बाद बिखर गई, और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी की, 20 ओवर में आरसीबी की टीम 192 के टारगेट के जवाब में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सके।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

बात चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो रविंन्द्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी भी की, और 4 ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले, सैम कुर्रान, शर्दुल ठाकुर दोनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला, आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

जडेजा बने मैन ऑफ द मैच

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रविंन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

चेन्नई नंबर-1 पर पहुंचा

आरसीबी को शिकस्त देने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल सीजन-14 में अभी प्वाइंट टेबल में नंबर एक की पोजिशन पर भी पहुंच चुकी है।

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त, जानिए पूरा अपडेट…

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता