नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच मुकाबला हुआ. मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीएसके को 7 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही मैच गंवा दिया, लेकिन उसके एक बल्लेबाज के प्रदर्शन ने सभी को रोमांचित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली NCB टीम का भी है बॉलीवुड से नाता…

ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में बेहतरीन शतक जड़ा है. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ लगभग 51 के औसत से 508 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. गायकवाड़ के शतक के बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : खान परिवार को तगड़ा झटका: ड्रग्स मामले में शाहरूख का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

धोनी ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि शुरू में गेंद थोड़ा रुक कर आ रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो गया. जब आप खेल हार जाते हैं, आपके पारी का इतना महत्व नहीं रह जाता है. यह एक शानदार पारी थी. गायकवाड़ ने हमें 190 तक पहुंचाने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का लक्ष्य दिया था. राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें : आदतन नशेड़ी है शाहरुख खान का बेटा ? मोबाइल चैट में NCB के मिले ये सुराग