IPL 2023 : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण अभी रोक दिया गया है. रात 10:45 बजे अंपायर ने पिच का इंस्पेक्शन किया. 11.30 बजे अंपायर्स दोबारा मैदान का मुआयना करेंगे. अहमदाबाद में बारिश बंद हो चुकी है, ग्राउंड सूखते ही खेल शुरू हो जाएगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 47 बॉल में 96 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. टीम ने 0.3 ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए है. तभी बारिश होने लगी. फिलहाल मैच शुरू होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. मैदान की हालत काफी खराब नज़र आ रही है.

दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल जरूरी

IPL फाइनल में डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड से नतीजा निकालने के लिए दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल जरूरी है. 5 ओवर का खेल कराने के लिए रात 12:36 बजे तक इंतजार कराया जाएगा. अगर तब तक भी 5 ओवर नहीं हुए तो फाइनल रद्द करार दिया जाएगा.