स्पोर्ट्स डेस्क. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि रिंकू सिंह अपने शांत व्यवहार और सफलता की भूख के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का संभावित दावेदार है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उतार-चढ़ाव भरे आईपीएल अभियान में 25 वर्षीय रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया. केकेआर की टीम शनिवार को ईडन गार्डन्स में लखनऊ से 1 रन से हारकर आईपीएल 2023 से बाहर हो गई.

फ्लावर ने कहा कि रिंकू ने फिर से केकेआर को जीत के इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था. हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर केकेआर इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता. इंग्लैंड की टी20 विश्व कप और एशेज विजेता टीम के पूर्व कोच ने कहा कि रिंकू का भविष्य उज्जवल है.

फ्लावर ने कहा कि रिंकू वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है. उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है. वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है- वह वास्तव में अच्छा पैकेज है. देश में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है. वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है. मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है.

रिंकू अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं और अभी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे. आईपीएल मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटन्स पर केकेआर की जीत में 5 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में उभरे. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावेदार बताया. रिंकू ने कहा कि इस तरह के सत्र से किसी को भी बहुत अच्छा लगेगा लेकिन मैं अभी इतनी दूर तक नहीं सोच रहा हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना जाएगा.