स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का नया चैंपियन मिल गया है, फाइनल घमासान के साथ ही सीजन-12 का अंत भी हो गया है। आईपीएल सीजन-12 में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने कमाल कर दिखाया है। और चैंपियन बन गई है।

तो वहीं पर्पल कैप जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है, और उस पर कब्जा जमाया है चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर ने।

इमरान ताहिर ने फाइनल घमासान में जो मुंबई इंडियंस के साथ खेला गया दो विकेट निकाले, और इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर ने 17 मैच में 25 विकेट लेकर ये कमाल किया, और आईपीएल सीजन-12 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया।

40 साल के हो चुके इमरान ताहिर ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की है, और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़े ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं, उम्र ज्यादा हो गई तो क्या हुआ, फिटनेस से लेकर गेंदबाजी तक सबकुछ ताहिर का सटीक रहा, और उसी का नतीजा भी रहा कि 40 की उम्र के बाद भी ताहिर ने कैगिसो रबादा को पीछे छोड़कर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इमरान ताहिर के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा रहे, रबादा ने

रबादा 12 मैच में 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे, तीसरे नंबर पर 17 मैच में 22 विकेट लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के ही गेंदबाज दीपक चाहर रहे।