मुंबई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. गुरुवार को वे शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में इजरायली प्राइम मिनिस्टर और उनकी पत्नी सारा ने न केवल बॉलीवुड के कलाकारों से बातचीत की, बल्कि उनके साथ एक सेल्फी भी ली. बॉलीवुड के लोग भी बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर बेहद खुश लगे.

इजरायली प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया में बॉलीवुड के कलाकारों की लोकप्रियता है और इजरायल में भी उनके ढेरों प्रशंसक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद भी बॉलीवुड कलाकारों को बेहद प्यार करते हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार ने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है. उन्होंने बताया कि इजरायली सरकार ने सिनेमा में 40 लाख शेकल्स निवेश किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड को भी इजरायल आने का न्योता दिया और कहा कि हम सिनेमा में और ज्यादा निवेश करेंगे.

अमिताभ बच्चन के बारे में नेतन्याहू ने कही ये खास बातें

कार्यक्रम की याद के तौर पर नेतन्याहू ने बॉलीवुड कलाकारों के साथ सेल्फी का अनुरोध किया. इसके बाद अमिताभ ने नेतन्याहू और बॉलीवुड हस्तियों के साथ एक सेल्फी ली. इस सेल्फी को इजरायली पीएम ने ट्विटर पर भी शेयर किया और लिखा कि ‘क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में ली गई हॉलीवुड सेल्फी को पछाड़ देगी?’ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नेतन्याहू की सेल्फी को री-ट्वीट किया और लिखा- ‘वंडरफुल बॉन्डिंग प्राइम मिनिस्टिर’

कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि ट्विटर पर अमिताभ की फॉलोवर्स की संख्या उनसे 3 करोड़ ज्यादा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि वे बड़ी हस्ती हैं, लेकिन फिर उन्हें अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ और उनके फॉलोवर्स को देखते हुए अब वे निःशब्द हैं. उन्होंने कहा कि बाकी बॉलीवुड स्टार्स के करोड़ों फैंस भी दुनियाभर में मौजूद हैं.

बता दें कि शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, सुभाष घई, इम्तियाज अली, रोनी स्क्रूवाला, सारा अली खान, मधुर भंडारकर, विवेक ओबराय, प्रसून जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इजरायली पीएम ने अपनी बात जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय इजरायल से खत्म की.