शिमला। आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर निवासी नेगी 106 साल के थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 2 नवंबर को अपने घर से बैलेट पेपर के जरिए आखिरी बार किया था. श्याम सरन नेगी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इसे भी पढ़ें : BREAKING : भानुप्रपातपुर विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को होगा मतदान, इस दिन आएगा परिणाम…

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि सबसे बुजुर्ग मतदाता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है. उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. यही नहीं भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार स्वयं किन्नौर जाकर बुजुर्ग मतदाता के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे.

16 बार किया लोकसभा चुनाव में मतदान

जुलाई 1917 में जन्मे नेगी ने 1951 से लेकर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने 34वीं बार मतदान किया था. वो 2014 से हिमाचल के चुनाव आइकन भी रहे, नेगी ने 1951 से हर चुनाव में मतदान किया है. पेशे से शिक्षक रहे नेगी ने अपने जीवनकाल में कभी भी मतदान करने का अवसर नहीं छोड़ा.

नेगी के लिए बिछाया गया था रेड कार्पेट

जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि 2 नबंवर को मतदान के दिन नेगी को उनके घर के प्रांगण में बने डाक बूथ तक लाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. मतदान के बाद उनके वोट को एक लिफाफे में बंद कर मतपेटी में डाल दिया गया था. इसी के ही साथ श्याम सरन नेगी को टोपी और मफलर भेंट कर सम्मानित किया गया था.

इसे भी पढ़ें :